Punjab Governor Gulab chandra Kataria Anti Drug Pad Yatra Drug Free State

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को नशे के विरूद्ध अभियान में अब राज्यपाल का भी साथ मिल गया है. राज्य में बढ़ती नशे की लत को देखते हुए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया एक पदयात्रा निकालने वाले हैं. यह यात्रा अगले महीने निकाली जानी है. जो 3 अप्रैल से शुरू होकर 8 अप्रैल तक निकाली जाएगी. ये पदयात्रा डेरा बाबा नानक से शुरू होकर अमृतसर में जलियांवाला बाग पर होगी खत्म.

पंजाब में सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” के बाद अब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी करेंगे पंजाब को नशा मुक्त करने के मकसद से पद यात्रा करने वाले हैं. इस यात्रा को लेकर उन्होंने विधायकों और नेताओं से बातचीत की है.

राज्यपाल ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी

राज्यपाल की ओर से पंजाब विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर ये कहा गया कि नशे के खात्मे के लिए पंजाब सरकार भी काफी गंभीर है, और केंद्र सरकार भी इसके लिए कोशिश कर रही है. चिट्ठी में राज्यपाल में लिखा कि मैंने सभी विधायकों, मंत्रियों, सांसदों और यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलरों के साथ मीटिंग की और इस ड्रग्स के बारे में जानकारी ली. इसी को लेकर मैं एक पद यात्रा शुरू करने जा रहा हूं. राज्यपाल की और से लिखी गई चिट्ठी में बाकायदा इस पूरे पदयात्रा का शेड्यूल भी भेजा गया है.

राज्य सरकार के अभियान पर क्या बोले राज्यपाल?

राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के ठोस परिणाम सामने आ रहे हैं, और अब पंजाब के हर जागरूक नागरिक के लिए मौका है कि वह इस लड़ाई में सरकार का साथ दें. पंजाब की धरती को नशा मुक्त बनाएं. उन्होंने कहा कि जब कोई कार्य सामाजिक रूप से किया जाता है तो सफलता अवश्य मिलती है.

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से अपने स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के तहत एन डी पी एस एक्ट के तहत सबसे अधिक सजा भी पंजाब में ही निर्धारित की गई है. नशे के खिलाफ इस पैदल मार्च में शहर के विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी शामिल हुए.

Leave a Comment