कांग्रेस पार्टी को वापस पटरी पर लाने के लिए राहुल गांधी अभी से तैयारी में लगे हुए हैं. इसके साथ ही कई बड़े परिवर्तन भी किए जा रहे हैं. खास तौर पर जिला लेवल पर पार्टी अपने काम को मजबूत कर रही है. यही कारण है कि बीते दिन कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही, इसके साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्षों को वोटर लिस्ट को लेकर रहें अलर्ट रहने की सलाह भी दी है.
देशभर में मतदाता सूचियां में गड़बड़ी का मामला राहुल गांधी उठाते रहे हैं. कल जिला अध्यक्षों की बैठक में नेतृत्व में जिला अध्यक्षों से कहा है कि वह अपने पूरे संगठन के जरिए मतदाता सूचियो पर नजर रखें. उसमें किसी भी तरह के बदलाव पर आपत्ति दाखिल करें. वोटर लिस्ट से नाम काटने और जोड़ने की प्रक्रिया पर नजर रखें और अलर्ट रहें.
दिल्ली की बजाय जिलों से चले कांग्रेस- राहुल
राहुल ने इस बैठक में कहा कि कांग्रेस जिला अध्यक्षों को अपने जिले को ऐसे चलाना चाहिए, जहां हर व्यक्ति परिवार का हिस्सा महसूस कर सकें. हम आपको सभी साधन देंगे, ताकि आप अच्छा काम कर सकें. दिल्ली में हुई इस बैठक में राहुल गांधी ने जिले की लीडरशिप को लेकर कई बातें जिलाध्यक्षों को बताई.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की बजाय कांग्रेस जिलों से चलनी चाहिए तभी मजबूती आएगी. राहुल की इस बैठक के बाद साफ है कि वे 1970 के पहले के समय जैसे ही कांग्रेस को लीड करना चाहते हैं.
दूसरे राउंड की बैठक 3 अप्रैल को
कांग्रेस नेताओं के अनुसार ये बैठक का पहला चरण है. बैठक में देशभर से आए करीब 338 जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए. इस बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे. पहले राउंड की बैठक के बाद दूसरे राउंड की बैठक बचे हुए जिलाध्यक्षों के साथ 3 अप्रैल को होगी. पहले चरण में 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से कांग्रेस कार्यकर्ता आए थे. अगली बैठक में बचे राज्यों से लोग आएंगे.