Justice yashwant verma cash case Delhi fire services chief Atul Garg appears before SC probe panel

जस्टिस वर्मा कैश कांड मामले में दिल्ली फायर सर्विस विभाग के चीफ अतुल गर्ग ने अपना बयान दर्ज करा लिया. वह इस मामले की जांच कर रही तीन सदस्यीय इंटरनल इनक्वायरी कमेटी के सामने पेश हुए और हरियाणा गेस्ट हाउस में अपना बयान दर्ज कराया. कमेटी ने 6 घंटे की पूछताछ के बाद उनका बयान दर्ज किया. सूत्रों के मुताबिक, अतुल गर्ग ने जज के घर कैश मिलने की बात को नकार दिया.

कैश कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी की जांच तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, कमेटी आज जस्टिस वर्मा से भी पूछताछ कर सकती है. जस्टिस अनु शिवरामन हरियाणा गेस्ट हाउस पहुंची हैं. इस केस की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस कमेटी में जस्टिस शील नागू, जस्टिस संधावालिया और जस्टिस शिवरमन शामिल हैं.

इससे पहले दिन में छह हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के नेताओं ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना से मुलाकात की थी और जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश वापस लेने की मांग की थी. बैठक के तुरंत बाद, इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि सीजेआई ने उन्हें मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

14 मार्च की घटना

हालांकि, घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चीफ जस्टिस ने कोई वादा नहीं किया. 14 मार्च यानी होली की रात करीब 11.35 बजे जस्टिस वर्मा के घर आग लग गई थी. इस दौरान वर्मा घर में मौजूद नहीं थे. वो कहीं बाहर गए हुए थे.

उनके घर से किसी ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी. दमकल विभाग की टीम फौरन उनके घर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस दौरान उनके घर से जले नोट मिले. इसके बाद इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. शीर्ष अदालत पूरे मामले की जांच कर रही है.

Leave a Comment